“Top 5 Real estate company in india” Hindi main puri jankari

दोस्तों! आज हम आपको बताने वाले हैं Real estate business के अंतर्गत आने वाले सभी पहलुओं के बारे में जिसमें मुख्य रुप से Real estate king in India और Top 5 Real estate company in india जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

Real estate company in india के बारे में जानने के लिए आप इसे जरूर पढ़ें।

यदि आप Real estate meaning के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप काफी कम समय में अधिक लाभ के हकदार हो सकते हैं।

Real estate kya hota hai इस बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है कि भारत में Real estate business काफी बड़ी व्यवसाय के रूप में विकसित हुआ है।

यह एक ऐसी संपत्ति होती है जो मुख्य रूप से घर, मकान, जमीन, ऑफिस अथवा फ्लैट के रूप में होती है और इसमें इसकी खरीद बिक्री के काम होते हैं।

Real estate business के अंतर्गत आज के समय में commercial houses, residential housing के साथ साथ औद्योगिक भवन और व्यावसायिक स्थान आदि का निर्माण किया जा रहा है।

Real estate agent की मदद से आप आवास और निर्माण दोनों को Real estate business में जोड़ सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले यह बात जाननी होगी कि आपको फ्लैट, घर, ऑफिस, जमीन आदि की खरीद बिक्री का व्यवसाय करना है।

Real estate knowledge in hindi के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण जानकारियां है कि यदि आप यह काम करना चाहते हैं तो यह दो चरणों में किया जा सकता है जिसमें पहले चरण में आप इसे अकेले शुरू कर सकते हैं लेकिन दूसरे चरण में आप चाहे तो पार्टनरशिप के जरिए इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

क्योंकि Real estate business in India के अंतर्गत घर, मकान, जमीन अथवा ऑफिस की खरीद बिक्री का ही कार्य होता है।

Top 5 Real estate king in india

दोस्तों यहां हमने आपको Real estate king in india के बारे में बताने वाले हैं। India में कई बड़े शहर जैसे दिल्ली बेंगलुरु पुणे मुंबई आदि में Real estate का बड़ा व्यापार व्याप्त है।

Real estate king in india की बात करें तो कुछ प्रसिद्ध Top 5 Real estate king के नाम निम्नलिखित हैं –

1. Mangal Prabhat Lodha

Mangal Prabhat Lodha भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं जिनकी कुल संपत्ति 27,150 करोड़ रुपए है।

उन्होंने लोढ़ा समूह की स्थापना की। इनकी उम्र केवल 62 वर्ष की है और उन्होंने Real estate king in india में अपना नाम शीर्ष पर बना लिया है।

Lodha Group Mumbai में है, जिसकी कुल संपत्ति 27,150 crore रुपए है।

2. Jitendra Virwani

Jitendra Virwani ने 52 साल की उम्र में 16,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है और साथ ही साथ The chairman of the Embassy group के पद को भी संभाल रखा है।

3. Rajiv Singh

Executive Vice Chairman of the Board of DLF Limited के रूप में पदभार संभाले हुए Rajiv Singh ने Real estate king in india में अपना स्थान बनाया है। इनकी कुल संपत्ति 17,690 करोड़ रुपए हैं।

इनकी उम्र केवल 33 वर्ष है। 27 million sq.ft में इनकी Real estate company दिल्ली में है।

DLF Limited कंपनी New Delhi में है, जिसकी आय 17,690 crore रूपए है।

4. Chandru Lachmandas

Raheja Privately-owned commercial developer के रूप में जाने जाने वाले Chandru Lachmandas Raheja 14420 crore रुपए के मालिक हैं।

20 million sq.ft में इनकी कुल संपत्ति मुख्य रूप से Mumbai, Navi Mumbai, Hyderabad, and Pune में है।

इन्होंने K Raheja Corp मुंबई में स्थापित किया है जिसकी कुल आय Rs 14,420 crore है।

5. Vikas Oberoi

Vikas Oberoi के पास कुल Rs 10,980 crore रुपए की संपत्ति है। वह 48 वर्ष के हैं और इसी उम्र में उन्होंने Real estate king in india में अपना स्थान हासिल किया है।

विवेक ओबरॉय Oberoi Realty के मालिक हैं और यह कंपनी Mumbai में स्थित है। इसकी कुल आय Rs 10,980 crore रुपए है।

“Top 5 Real estate company in india” Hindi main puri jankari

Top 5 Real estate company in india

दोस्तों अब हम आपको कुछ ऐसे Real estate company in india के बारे में बताने वाले हैं।

यह वाकई में काफी प्रसिद्ध है।

Real estate company in india में DLF, Oberoi Realty, Godrej Properties and Indiabulls है।

Real estate company की अधिकता सबसे अधिक Bangluru जैसे जगहों पर है।

Top 5 Real estate company in india कुछ इस तरह से हैं –

1. DLF

DLF की बात करें तो यह Real estate company में सबसे शीर्ष पर स्थित है।

इस रियल स्टेट कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में है।

चौधरी राघवेंद्र सिंह और कुशल पाल सिंह के द्वारा 1946 ईस्वी में इसकी स्थापना हुई थी।

इसकी मदद से दिल्ली में कुल 22 कॉलोनी की स्थापना हुई थी।

• DLF की आय मे2019-20 के दौरान 15% की वृद्धि हुई है जो अब 3,006 करोड़ रुपए है।

• DLF की आय में पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में कमी हुई है।

• इसके बावजूद इस वर्ष इसकी आय में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

• आय बढ़कर 414.01 करोड़ रुपये पहुंच गयी है।

• DLF की परियोजना के आधार पर 800 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है।

• इसमें परियोजना की 90% हिस्सेदारी अब तक बिक चुकी है।

• DLF की कुल शुद्ध लाभ में 278 करोड़ रुपये के आंकड़े बताए गए हैं।

2. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)

Real estate company के रूप में जाने जाने वाली Oberoi Realty का कॉरपोरेट ऑफिस मुंबई के गोरेगांव में स्थित है।

इसकी स्थापना 1998 में हुई थी जबकि इसे 2009 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना दिया गया।

यह कंपनी Top 5 Real estate company in india में दूसरे स्थान पर है।

Oberoi Realty की मार्केट वैल्यू लगभग ₹20,121 करोड़ रुपए है।

• पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक Oberoi Realty की कुल आमदनी लगभग 743.857 करोड़ रुपये रही है।

• कुल बिक्री देखा जाए तो Oberoi Realty की कुल बिक्री लगभग 619.662 करोड़ रुपये रही ।

• Oberoi Realty की Pure profit 314.843 करोड़ रुपये है।

3. गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

Godrej Properties भारत में आने वाली जानी मानी कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई के विक्रोली में है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड से इसका नाम बदलकर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड रख दिया गया।

इसकी स्थापना 1985 में हुई थी। Covid-19 के समय में भी गोदरेज प्रॉपर्टीज में सेल्स 14 फीसदी बढ़ी है।

यह 6,725 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई के आंकड़े पर जा चुकी है।

इसमें 62 करोड़ों रुपए के सेल सिर्फ और सिर्फ commercial properties में हुई है।

Godrej Properties कंपनी ने कुल अब तक इस समय 9,345 घर बेचे है।

• 2021 में दिल्ली में Godrej Properties कुल 1462 घर बेच चुकी है।

• इसकी कुल आय लगभग 1912 करोड़ रुपये की हुई है।

• Godrej Properties ने 3 मिलियन स्क्वायर फुट पर जिस घर की बिक्री की है वह बंगलुरु में स्थित है।

• इसके अंतर्गत 2320 घर बेचे जा चुके हैं। इसके अंतर्गत कुल 1,344 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।

• गोदरेज कंपनी ने पुणे में 2,830 घर बेचे हैं।

• इससे कंपनी को बेचने से कुल 1571 करोड़ रुपये आमदनी हुई है।

4. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Prestige Estates Projects and Indiabulls)

Prestige Estates Projects and Indiabulls एक ऐसी कम्पनी है, जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी।

इस कंपनी के अध्यक्ष इरफ़ान रज्ज़ाक हैं।

• Prestige Estates Projects and Indiabulls आज 61.33 मिलियन वर्ग को कवर कर रहे हैं।

• Prestige Estates Projects and Indiabulls बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मैसूर, मैंगलोर में है।

• यह गोवा सहित दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से अपनी तरक्की हासिल की है।

5. इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (Indiabulls real estate limited)

समीर गहलौत इसके अध्यक्ष और संस्थापक के पद पर हैं।

• 2019-20 में Indiabulls real estate limited कंपनी ने 702.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है।

तो ये हैं Top 5 Real estate company in india

RERA (रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट) क्या है?

RERA ka full form Real Estate Regulatory Act 2016 है, जो भारतीय संसद द्वारा पास हो चुका है।

इसके ग्राहकों एवं निवेशकों के लिए profit को ध्यान में रखते हुए इस एक्ट को बनाया गया है।

Real Estate Regulatory Act यानी कि RERA को में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ही बनाया गया है।

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक Covid-19 के दूसरे लहर के दौरान इस व्यवसाय में काफी गिरावट आई है लेकिन इस बात की उम्मीद है कि अक्षय तृतीया के दौरान मकान और फ्लैट की मांग में वृद्धि हो सकती है।

इससे इस काम में अभी के तुलना में काफी तरक्की देखी जाएगी।

“Top 5 Real estate company in india” Hindi main puri jankari

दोस्तों! हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट Real estate meaning, Real estate Kya hota hai, Real estate ka matlab kya hai के साथ साथ Real estate business in India के बारे में बताया है।

Real estate king in india और Real estate company names के अंतर्गत आने वाली सभी जानकारी बेहद पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने Real estate king in india की ही नहीं बल्कि Real estate company names in India के बारे में भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Ye bhi padhiye

COVID -19 से बचने के लिए घर में बरती जाने वाली सावधानियां

Facebook page par like aur youtube channel par subscribe badhane ka tarika


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *