Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde क्या है यहाँ से जाने

Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde : आपने अक्सर देखा होगा की आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाने से हमारे शरीर में कई फायदे मिलते हैं। बहुत सी बीमारियां तो ऐसी होती हैं, जो अंग्रेजी दवाइयां से भी सही नहीं होती है। लेकिन आयुर्वेदिक नुस्खा या देसी नुस्खा का इस्तेमाल करके सही हो जाती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से खरैटी के पाउडर का फायदा बताने वाले हैं। खरैटी के पौधे के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह हमारे शरीर की कई बीमारियों को कुछ ही समय में खत्म कर सकता है। चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी जान लेते हैं।

Kharaiti Ka Powder क्या होता है?

वैसे तो भारत में कई प्रकार के पौधे पाए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करने से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन खरैटी का पौधा अन्य पौधों के मुकाबले में काफी ज्यादा बेहतरीन होता है। यह अक्सर नदी या तालाब के किनारे हमें मिल जाएगा। दिखने में हरे रंग का होता है। दिखने में ऐसा लगेगा कि साधारण पौधा है, लेकिन इसके अंदर काफी महत्वपूर्ण तत्व होते हैं।

खरैटी के पाउडर में कौन-कौन से तत्व होते हैं?

खरैटी के पौधे का इस्तेमाल करके खरैटी का पाउडर बनाया जाता है। इस पाउडर में आयरन पोटेशियम, मैग्नीशियम के अलावा अन्य तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।

Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde क्या है

खरैटी के पाउडर का फायदा जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि इसके एक नहीं बल्कि अनेकों फायदे हैं। चलिए हम आपको एक – एक करके इसके फायदे के बारे में जानकारी दे देते हैं।

नपुंसकता 

आज के समय में नपुंसकता की समस्या बहुत ज्यादा हो रही है। अगर आप को यह समस्या है या फिर आपके घर में किसी को यह समस्या है! तो उसे खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पाउडर का इस्तेमाल करने से यह समस्या कुछ हद तक कंट्रोल हो जाएगी।

मसूड़े की सूजन कम होना

बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे मसूड़े में काफी ज्यादा दुखन होती है! हमारे मसूड़े में सूजन हो जाती है! अंग्रेजी दवा खाने के बाद भी हमें फायदा नहीं मिलता है!

ऐसे में खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करने से मसूड़े में सूजन की समस्या का जड़ से सफाया हो जाएगा जब आप कुछ दिन इसका इस्तेमाल करेंगे,तो आपके मसूड़े पहले की तरह बढ़िया हो जाएंगे!

पेशाब के साथ खून आना

बहुत लोग ऐसे होते हैं,जो अनाप-शनाप खाते रहते हैं। बाहर की चीज खाने से या फिर गलत चीज का इस्तेमाल करने से पेशाब में खून आने लगता है। बहुत सारी अंग्रेजी दवाइयां है, जो इस बीमारी का इलाज कर सकती है!

लेकिन कई बार उनसे भी आराम नहीं मिलता है। तो ऐसे में मरीज को खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पेशाब के साथ खून आने की समस्या सही हो जाएगी।

खांसी या बलगम की समस्या

मौसम में परिवर्तन होता है, तो परिवर्तन होने के कारण हमें  जुकाम की समस्या हो जाती है‌! खांसी जुकाम की समस्या घर-घर की समस्या है‌। आप जितनी मर्जी दवाई ले ले!

लेकिन यह एक बार अगर हो जाती है, तो काफी दिन तक ठीक नहीं होती है। ऐसे में अगर आप खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करेंगे,तो खांसी जुकाम बलगम की है। समस्या धीरे-धीरे सही हो जाएगी। आपको अंग्रेजी दवाई खाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

मासिक धर्म

बहुत लड़के ऐसे होते हैं, जिन्हें मासिक धर्म समय पर नहीं आता है! कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं! जिन्हें मासिक धर्म आता तो है! लेकिन खुलकर नहीं आता है‌! अगर आपको भी यही समस्या है,तो आप खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं!

इस पाउडर का इस्तेमाल करने से आपका मासिक धर्म समय पर आना शुरू हो जाएगा और जिन लड़कियों को खुलकर मासिक धर्म नहीं आता है! उनका पेट भी इससे अच्छी तरह साफ होगा और मासिक धर्म समय पर आएगा।

शरीर में कमजोरी

देखा जाए तो पहले के मुकाबले में आज के युवा और व्यक्ति जल्दी थक जाते हैं! शरीर में थकावट रहने शुरू हो जाती है। जिसके कारण सही से काम भी नहीं कर पाते हैं! अगर आपके शरीर में कमजोरी है, तो आप बिल्कुल भी घबराए मत ।

आप रोजाना खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करें‌। इस पाउडर का इस्तेमाल करने से आपके शरीर में कमजोरी सही हो जाएगी! क्योंकि इसमें काफी ऐसे तत्व होते हैं,जो हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण होते हैं! इसका सेवन करने से कमजोरी नहीं होगी।

खूनी बवासीर

खूनी बवासीर आज के समय में होने वाली सबसे भयंकर बीमारी में से एक है! हमारा रहन-सहन खान-पान इतना ज्यादा खराब हो चुका है! कि आजकल कम उम्र में भी बवासीर की बीमारी हो रही है! बवासीर की बीमारी अगर किसी को हो जाए, तो उसे काफी ज्यादा तकलीफ से गुजरना पड़ता है।

हम आपको सलाह देंगे की खूनी बवासीर की बीमारी को कुछ हद तक कंट्रोल करने के लिए आप खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करें! इस पाउडर का इस्तेमाल करने से खूनी बवासीर की बीमारी को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है!

खरैटी के पाउडर को कैसे बनाया जाता है?

Kharaiti Ka Powder को बनाने के लिए इसके पौधे का इस्तेमाल किया जाता है।

पौधे के सभी भागों को अच्छे से धोना होगा।

इसके बाद पौधे के टुकड़े करके उसे धूप में सुखा ले। जब सुख जाए,उसके बाद इसका चूर्ण बना ले।

आपको चूर्ण बनाने के लिए मिक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसको पीसकर अच्छे से पाउडर बना ले और इसका इस्तेमाल आप करना शुरू कर दें।

Kharaiti Ka Powder को इस्तेमाल करने का सही तरीका

खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करना हमारी सेहत के लिए काफी बढ़िया है! आप रोजाना आधी चम्मच या फिर हफ्ते में तीन से चार बार इस पाउडर का इस्तेमाल करें।

ध्यान रहे कि अगर आप ज्यादा पाउडर का इस्तेमाल करेंगे! तो आपको कुछ अन्य बीमारी या फिर अन्य समस्या हो सकती है! क्योंकि जरूरी नहीं की हर किसी को यह सूट करें।

इसलिए सोच समझकर कम मात्रा में ही इसका सेवन करें और अगर आपको कोई ऐसी भयंकर बीमारी है! तो आप इस खरैटी के पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से भी सलाह ले।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको खरैटी के पाउडर के बारे में जानकारी दी है! हम उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी! इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि सभी लोग इस जानकारी को पढ़ें ।

FAQ ( Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde )


Kharaiti का पौधा कहा पाया जाता है

खरैटी का पौधा चीन देश में भारत देश में पाकिस्तान देश में और नेपाल, श्री लंका, भूटान, आदि में पाया जाता है,

खरैटी किस काम आती है?

Kharaiti अनेक बिमारी में लाभदायक है आपने इस लेख में पढ़ा है लेकिन यह मूत्र संबंधी बीमारी में ज्यादा काम में आती है

Kharaiti का पौधा कितना बड़ा होता है

खरैटी का पौधा 2 फिट का होता है

खरैटी का पौधा किस स्थान पर उगता है

Kharaiti पौधा आमतौर पर नमी भरे जलस्रोतों, नदियों, झीलों और ऊंचे स्थलों के किनारों पर उगता है

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde क्या है इसके बारे में विस्तार से बात की है उम्मीद करता हु आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी होगी और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यहाँ नीचे के लेख पढ़े,

और में आपको बता दू की Kharaiti Ka Powder Khane Ke Fayde पढ़कर सीधे इसका इस्तेमाल करना शुरू न करे, पहले किसी अपने भरोसे बंद डॉक्टर से राय ले उसके बाद इसका इस्तेमाल करे,

Leave a Comment