Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde

Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde जानकर आप हैरान हो जायँगे

Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde

Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde आज के समय में हमारा खानपान ऐसा हो गया है! कि अलग – अलग बीमारियां शरीर को हो रही है! पहले जमाने में बहुत कम लोगों को बीमारी हुआ करती थी!

क्योंकि पौष्टिक आहार खाया करते थे और रोजाना का रूटिंन भी सही होता था! लेकिन आज के समय में रूटिन काफी ज्यादा बिगड़ गया है! लेट सोते हैं लेट खाते हैं और ऐसी एक्टिविटी होने लगे है! जिनके कारण शरीर में बीमारी हो रही है!

अगर आप एक स्वस्थ शरीर चाहते है, तो आपको सहजन पाउडर के बारे में जानकारी होनी चाहिए! क्योंकि इस पाउडर के इस्तेमाल से आपके शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा! बहुत सारी बीमारियां ऐसी हैं, जिसमें यह कारगर है! अगर आपको भी आयुर्वेदिक तरीके से अपनी बीमारी से छुटकारा पाना है! तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि सारी इनफार्मेशन आप तक पहुंच जाए।

Sahjan Ka Powder क्या होता है?

दरअसल सहजन पाउडर सहजन की पत्तियों से बनाया जाता है! सहजन को अंग्रेजी में मोरिंगा भी कहा जाता है! सहजन के पेट में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं! जिसके कारण हमारे शरीर को काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं! सहजन पाउडर का इस्तेमाल करने से शरीर में आयरन,खनिज और प्रोटीन की कमी नहीं होगी।

इसके अलावा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी सहजन पाउडर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है! हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सहजन पाउडर में क्या-क्या पोषक तत्व होते है, यह जानकारी तो देंगे! 

इसी के साथ – साथ हम आपको यह जानकारी भी देंगे! कि सहजन पाउडर हमारे शरीर के लिए किस तरह फायदेमंद होता है!

सहजन पाउडर में कौन से तत्व मिले हैं।

सहजन पाउडर में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी कई तरह के खनिज पदार्थ प्रोटीन और आयरन के अलावा कई तरह के ऐसे तत्व होते हैं! जो स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी होते हैं!

इसलिए सहजन पाउडर का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं! जिनके बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं!

सहजन पाउडर के फायदे क्या है?

सहजन पाउडर को एक हर्बल न्यूट्रिशन के तौर पर भी लिया जा सकता है! यह आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करता है! इसीलिए इसके फायदे काफी सारे हैं!

एक-एक करके हम आपको विस्तार से जानकारी दे देते हैं! जब हमारा शरीर अच्छे से डिटॉक्स नहीं होता है! तो हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां होने लगती है!

अगर आपका शरीर डिटॉक्स नहीं होता है! तो आपको पानी के साथ सहजन पाउडर का सेवन करना चाहिए! एक चम्मच छोटी सहजन पाउडर ले और साथ में पानी पी ले!

अगर आप रोजाना ऐसे ही करेंगे तो आपका पेट अच्छे से साफ हो जाएगा! देखा जाए तो आजकल के युवा के शरीर ऐसे हो गए है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बिल्कुल ही खत्म होती जा रही है! 

हम आपको सलाह देंगे कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सहजन पाउडर का इस्तेमाल करें!

सहजन पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी रोग प्रतिरोध की क्षमता भी बढ़ जाएगी।

Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde

आपने बहुत बार देखा होगा! कि आज के समय में हार्ट अटैक की समस्या काफी ज्यादा हो रही है! क्योंकि शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती जा रही है!

हमारा खानपान ऐसा हो गया है! कि कोलेस्ट्रॉल काफी ज्यादा बढ़ गया है! इस समस्या का छुटकारा पाने के लिए हम आपको सहजन पाउडर का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे!

अगर आप सहजन पाउडर का इस्तेमाल करेंगे! तो आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल नहीं बढ़ेगा और आप हर्ट अटैक जैसी समस्या से बचे रहेंगेl

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है! डायबिटीज की समस्या पहले बुजुर्गों को होती थी! लेकिन आज कल छोटे बच्चों को डायबिटीज की समस्या हो जाती है!

युवा को डायबिटीज की समस्या से बचना चाहिए! अगर आपको डायबिटीज की समस्या है या फिर आपको डायबिटीज से बचाना है! तो आप सहजन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं! आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा इससे डायबिटीज की समस्या कंट्रोल रहेगी!

हमारी बॉडी के लिए प्रोटीन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है ! लेकिन आजकल का आहार ऐसा हो गया है! जिसमें हम प्रोटीन कम और ऐसी चीजों का सेवन ज्यादा कर लेते हैं जिसमें कोलेस्ट्रॉल और वसा की मात्रा अधिक होती है ! आपको सलाह देंगे!

कि सहजन पाउडर का इस्तेमाल करें और आप भी अपनी सेहत को बढ़िया बनाएंl इसमें प्रोटीन तत्व होता है! लोग अपनी बॉडी में प्रोटीन को पूरा करने के लिए सहजन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैंl

सहजन पाउडर कैसे बनाया जाता है?

अगर आप सेशन पाउडर बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को ध्यान से देखेंl

सबसे पहले आप सहजन की पत्तियां लेकर आए I सहजन की पत्तियों को अच्छे से पानी में घोल।

पानी में धोने के बाद आप इन्हें धूप में सुख दें! अगर धूप अच्छी है तो 3 से 4 दिन में यह सूख जाएगी! अगर धूप अच्छी नहीं है, तो इसे  अच्छी तरह सूखने दे!

उसी के बाद पाउडर बनाना है! सहजन पाउडर की पतिया जब सूख जाएगी, तो उन्हें मिक्सी में डालकर पाउडर बना ले बारीक पाउडर बनाना होगा।

इस प्रकार से सहजन पाउडर तैयार हो जाएगा! आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! ध्यान रहे कि इसे किसी बोतल या फिर डब्बे में स्टोर करके रखें। ताकि सिलन ना आए!

अगर आप पाउडर नहीं खा सकते हैं! तो आप इसकी गोली भी बना सकते हैं! थोड़ा सा पानी पाउडर में मिलकर इसकी छोटी-छोटी गोली बना ले। इससे भी आपको फायदा होगा!

सहजन पाउडर का इस्तेमाल कैसे करना है?

सीजन पाउडर का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है! आपको बस एक छोटी चम्मच सहजन पाउडर लेना है और पानी के साथ आप इसे निगल सकते हैं!

आप एक हफ्ते में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! लेकिन ध्यान रहे की जरूरत से ज्यादा सहजन पाउडर का इस्तेमाल न करें! बहुत लोग ऐसे होते हैं! जो एक दिन में पांच बार या छह बार भी सहजन पाउडर ले लेते हैं!

अत्यधिक मात्रा में अगर आप कोई भी चीज लेंगे तो उसके साइड इफेक्ट ही होंगे! इसलिए आप ज्यादा मात्रा में सहजन पाउडर का सेवन न करें!

अगर आपको कोई भयंकर बीमारी है या फिर कोई ऐसी बीमारी है! जिसमें सहजन के पत्ते नुकसान देते हैं! तो सहजन पाउडर का इस्तेमाल न करें और डॉक्टर से एक बार सलाह लें! उसी के बाद इस पाउडर का सेवन करें!

यदि आप सहजन के पत्ते का पाउडर खरीदना चाहते है तो BUY Link पर क्लिक करे


सहजन का पाउडर खाने से क्या फायदा होता है?

Sahjan का पाउडर खाने से मलेरिया, टाइफाइड और बुखार यह सभी बीमारयों में आराम मिलता है,

सहजन का पाउडर कब खाना चाहिए

Sahjan का पाउडर खाली पेट सुबह में खाना चाहिए

सहजन कब नहीं खाना चाहिए?

यदि आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आपको सहजन का पाऊडर नहीं खाना चाहिए

क्या हम रोज सहजन खा सकते हैं?

किसी भी चीज का अधिक सेवन करने से वह नुक्सान देने लगती है यदि आप नियमित रूप से कम सहजन का इस्तेमाल करते है तो आप रो सहजन खा सकते हैं?

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

मैंने इस लेख में “Sahjan Ka Powder Khane Ke Fayde” के बारे में जानकारी दी है! उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और दोस्तों में आपको बताना चाहता हु! आप Sahjan Ka Powder Khane से पहले अपने सलह दार डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद इसका सेवन करे!


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *