Chilbil Ka Powder Khane Ke Fayde | चिलबिल का पाउडर खाने के फायदे

Chilbil Ka Powder Khane Ke Fayde – हमारे चारो तरफ बहुत से ऐसे पेड़ पौधे प्रकृति ने हमे दिए है! जो हमारे लिए एक वरदान है! लेकिन उन पौधो के बारे में जानकारी न होने के कारण हम विभिन्न पोधो को बेकार समझ कर काट देते है! या नजर अंदाज करते है,

उसी पौधो में से एक Chilbil पौधा भी है! यह पौधा आपने अपने घर के आस पास जरूर देखा होगा! लेकिन कभी आपने इसके बारे में यह नहीं सोचा होगा! की Chilbil का पेड़ हमारे स्वास्थ के लिए कितना लाभकारी है!

परन्तु आज आप जानना चाहते है! Chilbil के पौधे के बारे में इसलिए ही आप इस लेख को पढ़ने आए है! तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े! इसमें आपको Chilbil के पेड़ के बारे में और Chilbil Ka Powder के फायदे तथा बहुत सी ऐसी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी जो आपको पता नहीं है! तो आप समय न लेते हुए पढ़ना शुरू करे!

Chilbil Ka Powder

चिलबिल क्या है?

Chilbil एक हमारे देखने के हिसाब से एक साधारण सा पेड़ है और आयुर्वेद के हिसाब से चिलबिल का पेड़ औसधियो से भरपूर है! देखने में यह पेड़ लगभग 20 फिट तक ऊंचा होता है और इसके पत्ते ताजा होने पर हरे होते है सूखने पर इसके फल सफ़ेद और भूरे रंग के दिखाई देते है! Chilbil का पौधा का फोटो आप इस लेख में देख सकते है!

चिलबिल का पाउडर कैसे बनता है?

चिलबिल का पाउडर बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा,

  • जैसे – सबसे पहले चिलबिल के पेड़ से पत्ते तोड़ कर जमा कर ले,
  • अब इन पत्तो को तेज धूप में सुखा ले,
  • इसके बाद पत्तो में से बीज को निकाल ले,
  • उसके बाद आप बीज को धोकर सुखा ले,
  • अब आप इस बीज को पीस ले,

बीज बारीक पीसने के बाद आपका Chilbil Ka Powder बनकर तैयार हो जायगा! Chilbil के आप तने पत्ते और बीज तनो का उपयोग कर सकते है! लेकिन पहले आप डॉक्टर से खाने का तरीका पता कर ले!

चिलबिल में क्या – क्या होता है?

Chilbil में यह सभी होता है! पौष्टिक आहार, पोषण तत्व, विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन्स – विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी आदि, एंटीऑक्सीडेंट्स फ्लावोनॉयड्स और पॉलीफेनॉल्सआदि सभी पाए जाते है!

चिलबिल का पाउडर खाने के स्वास्थ्य को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं?

चिलबिल का पाउडर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ को हो सकते हैं. यहां कुछ मुख्य लाभ हैं:

1 – पेट फूलने में आराम मिल सकता है! अगर आपका खाना खाने के बाद पेट फूलता है तो आप चिलबिल का पाउडर खाने से सही कर सकते है,

2 – चिलबिल का सेवन करने से आपकी पाचन क्रिया ठीक हो सकती है! इसके लिए आपको कुछ दिन लगातार चिलबिल का इस्तेमाल करना होगा!

3 – काम करने के बाद जल्द आपका शरीर थक जाता है! तो आपकी थकान को कम करने में चिलबिल मदद कर सकता है! शरीर को स्वस्थ रखने में चिलबिल फायदा दे सकता है!

यहाँ पर चिलबिल का इस्तेमाल करने के कई मुख्य लाभ बताए है लेकिन सबसे महत्ब्पूर्ण है! इसका सेवन करना तो अब आप चिलबिल पाउडर को खाने के तरीके को जरूर पढ़ ले! क्यूंकि सभी बिमारी में चिलबिल अलग – अलग तरीके से इस्तेमाल में लिया जाता है!

चिलबिल पाउडर को खाने के तरीके

चिलबिल पाउडर को खाने का तरीका सरल भाषा में यहाँ पर बताया गया है! आप इसे पढ़े और उसके बाद चिलबिल पाउडर का इस्तेमाल करे! लेकिन इस्तेमाल करने से पहले आप सलाह डॉक्टर से जरूर ले!

1 – गरम पानी में : Chilbil Ka Powder को खाने के लिए एक गिलास गरम पानी का ले! उसमे Chilbil Ka Powder आधा छोटा चम्मच मिलाएं और उसे पी ले,

2 – शहद के साथ : Chilbil Ka Powder का इस्तेमाल करने के लिए आप शहद को ले और आधा चमच्च Chilbil Ka Powder मिला कर चाट ले! इस तरह से भी आप Chilbil Ka Powder खा सकते है!

3 – दूध में : Chilbil Powder को आप दूध में मिलाकर भी पी सकते है! पहले दूध को गरम कर ले उसके बाद एक चमच्च या कम Chilbil Ka Powder डाले और खाली पेट पिए !

यह तीन तरीके Chilbil Ka Powder खाने के सबसे आसान है! इससे भी आसान यह है की आप Chilbil Ka Powder आधा चमच्च लेकर मुँह में रख ले उसके बाद आप ऊपर से गरम पानी पी ले या ताज़ी पानी को भी पी सकते है इस रह से भी आप Chilbil Ka Powder का इस्तेमाल कर सकते है

यह तीन तरीके Chilbil Ka Powder खाने के सबसे आसान है! इससे भी आसान यह है की आप Chilbil Ka Powder आधा चमच्च लेकर मुँह में रख ले उसके बाद आप ऊपर से गरम पानी पी ले! या ताज़ी पानी को भी पी सकते है इस रह से भी आप Chilbil Ka Powder का इस्तेमाल कर सकते है!

चिलबिल खाने के बारे में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

चिलबिल का सेवन करते समय ये बातें ध्यान में रखनी चाहिए:

1 – चिलबिल खाते समय सबसे पहले आप चिलबिल की मात्रा को ध्यान में रखे उसके बाद ही आप चिलबिल का सेवन करे और चिलबिल का इस्तेमाल करने से पहले भरोसे बंद डॉक्टर दे सलाह जरूर ले उसके बाद चिलबिल का उपयोग करे!

2 – हर व्यक्ति की बिमारी अलग – अलग होती है इसलिए आप चिलबिल का उपयोग एक ही तरह से सभी बिमारी में नहीं कर सकते है इसलिए पहले आप डॉक्टर या हकीम से चिलबिल का अपनी बिमारी में उपयोग करने का तरीका पता कर ले उसके बाद ही आप चिलबिल का उपयोग करे!

3 – Chilbil Ka Powder खाने से लेकर Chilbil Ka की पत्ती या तना का दिन में सिर्फ एक बार ही उपयोग करे अधिक नहीं इससे आपको नुक्सान पहुंच सकता है!

4 – कभी भी अगर Chilbil Ka Powder इस्तेमाल करने से आपको कुछ नुक्सान दिखाई दे जैसे की खुजली होना इन्फेक्शन होना तो तुरंत आप डॉक्टर के पास जाए और अपनी समस्या को बताए !

Chilbil Ka Powder खाने से पहले आप इन बातो को जरूर ध्यान में रखे जो यहाँ पर लिखी है,

चिलबिल किसे नहीं खाना चाहिए?

चिलबिल का सेवन करने से पहले ध्यान रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें पहले आपको इस लेख में बता दी है अब महत्ब्पूर्ण यह भी है की किसको चिलबिल नहीं खाना चाहिए?

भुखार में आपको चिलबिल नहीं खाना चाहिए भुखार ठीक करने के लिए आप डॉक्टर से दवा ले, और जुखाम होने पर भी आप कभी भी जुखाम ठीक करने के लिए चिलबिल नहीं खाए इससे आपको कुछ फायदा नहीं मिलेगा,

अगर आपके बाल गिर रहे है तो आप उनको रोकने के लिए चिलबिल खाना चाहते है तो आप चिलबिल न खाए इससे भी आपको कुछ फायदा नहीं होगा,

चिलबिल को छोटे बच्चे और गर्वबती महिलाए न खाए और खाए तो पहले डॉक्टर से पता कर ले उसके बाद ही महिला को चिलबिल खाना चाहिए?

चिलबिल का पाउडर खाने के फायदे | Chilbil Ka Powder Khane Ke Fayde

Chilbil खाने का तरीका और चिलबिल क्या है चील बिल किसको खाना चाहिए आदि जानकारी आप प्राप्त कर चुके है! अब आप यह पढ़े! की चिलबिल का पाउडर खाने के फायदे क्या – क्या है!

पेट में कब्ज : पेट में कब्ज होने पर पेट में खाना पच नहीं पता है, इसलिए इसको ठीक करना जरुरी है आप कब्ज दूर करने के लिए Chilbil Ka Powder खाली पेट खा सकते है!

मनुष्य के पेट दर्द : पेट में दर्द होने पर आप चिलबिल का पाउडर दूध या पानी में मिलाकर पिए इससे आपका पेट का दर्द ठीक हो जायगा!

पेट का फूलना : अगर आपका पेट फूलता है आप इससे परेशान है! तो आप चिलबिल का पाउडर को खाए लेकिन पहले आप किसी हकीम से सलाह ले और खाने का सही तरीका पता कर ले!

उलटी : उलटी होने में भी चिलबिल बेहद फायदेमंद है! अगर आपको उलटी हो रही है या आ रही है! तो आप चिलबिल के पाउडर को सूखा मुँह में लेकर पानी पी ले इससे आपको फायदा मिलेगा!

दाद खाज खुजली : अगर आपके शरीर पर चंगदे बन रहे है! तो आप अपने शरीर को ठीक करने के लिए चिलबिल का पाउडर इस्तेमाल कर सकते है! इसको ठीक करने के लिए आप चिलबिल का पाउडर लेकर उसे पानी में मिलाकर खुजली के स्थान पर लगा ले! इससे आपको आराम मिलेगा!

चिलबिल का पेड़ अधिक कहा पाया जाता है?

Chilbil का पेड़ अधिक गर्म क्षेत्रो में पाया जाता है, और यह हिमालय और उत्तराखंड में अधिक पाया जाता है! उत्तर प्रदेश में भी चिलबिल का पेड़ देखे जा सकते है! लेकिन बहुत कम मात्रा में आपको यह पर यह पेड़ देखनी को मिलेंगे,

चिलबिल के अनेक नाम

चिलबिल को अलग अलग जगह पर अलग नाम से जाना जाता है! इसलिए आप इसके विभिन्न नाम भी जरूर पढ़ ले,

  1. हिंदी: चिलबिल (Chilbil)
  2. संस्कृत: अर्जुन (Arjuna)
  3. बंगाली: अर्जुन (Arjun)
  4. मराठी: साडाड (Saadad)
  5. तमिल: मरुटु (Marutu)
  6. मलयालम: नर्क्क (Narkka)
  7. कन्नड़: अर्जुन (Arjuna)
  8. तेलगु: मत्ती (Matti)
  9. गुजराती: साडाड (Saadad)
  10. पंजाबी: अर्जुन (Arjuna)
  11. अंग्रेजी: Arjuna Tree

इन नामो के आलावा भी चिलबिल को कुछ जगह पर बंदर की रोटी कहा जाता है,

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में Chilbil Ka Powder कैसे खाना चाहिए! कैसे Chilbil Ka Powder बनता है और चिलबिल का पाउडर खाने के फायदे क्या है! यह सभी जानकारी इस लेख में दे है अपने इसे शुरू से पढ़ा है! तो आपको सब समझ आ गई होगी, अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है, धन्यबाद।

इन आर्टिकल को भी पढ़े – :

FAQ – Chilbil Ka Powder के बारे में महत्ब्पूर्ण सवाल जवाव

यहाँ पर अब आपको Chilbil के बारे में महत्ब्पूर्ण सवालों के जबाब पढ़ने को मिलेंगे! आप इसे जरूर पढ़े इससे आपको Chilbil के बारे में जानकारी मिलेगी,

प्रश्न : Chilbil Ka Powder क्या है?

उत्तर : Chilbil Ka Powder एक आयुर्वेदिक उत्पाद है, जो चिलबिल पेड़ की बारीक छाल, पत्तियाँ, से मिलाकर बनाया जाता है।

प्रश्न : Chilbil Ka Powder कैसे बनता है?

उत्तर : Chilbil Ka Powder बनाने के लिए, चिलबिल की पत्तियों और कुछ दूसरी जड़ी-बूटियों को सुखा करके पीसा जाता है! इससे चिलबिल का पाउडर बनता है।

प्रश्न : Chilbil Ka Powder कैसे उपयोग करें?

उत्तर : Chilbil Ka Powder को गरम पानी में मिला कर, दूध में घोलकर, पी ले! इस तरह से ही आप चिलबिल का उपयोग करे,

Leave a Comment