Online Sell Kaise Kare – जाने प्रोडक्ट सेल करने के तरीके और बढाये सेल

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बताउगा की अपने प्रोडक्ट को सेल करने का तरीका क्या होता है और online sell kaise kare जिस से की सेल बढ़ाये जा सके|

अगर आप की दूकान है या manufacturers, Suppliers & Dealers है तो ये पोस्ट आप के लिए है क्यों की मैं इस पोस्ट में आप को कुछ येयिसे trick बताउगा जिस से आपको Product Buy & Sell करना बहुत आसन हो जायेगा और आप अपने प्रोडक्ट को जितना चाहेगे उतना सेल कर पायेगे|

इस के अलावा में आप को ये भी बताउगा की wholesale प्रोडक्ट कैसे buy करे जिस से की आप को products direct manufacturers या suppliers से मिले|

और अगर आप retail में परसनल यूज़ के लिए खरीदारी करते है तो किस online shopping site से खरीदारी करे|

दोस्तों अगर आप होलसेल में काम करते है और आप manufacturers या Suppliers से प्रोडक्ट्स नहीं buy कर के आप किसी सेम अपने तरह wholesaler से ही product buy करते है तो आप यकीन मानिये कभी भी अपने बिज़नस को grow नहीं कर पायेगे|

क्यों मार्किट में इतना कम्पटीशन है की अगर आप को उचित मूल्य पर प्रोडक्ट्स नहीं मिलेगा तो आप आगे भी उचित मूल्य पर सेल नहीं कर पायेगे| बस वही आप से खरीदेगे जो आप को जानते और आप पर truest करते है या फिर जो आप से उधार में माल लेते हो|

इस आर्टिकल को पूरा पढेगे और इस में बताये गये बातो को फॉलो करेगे तो आप के सभी डाउट किलियर हो जायेगे और एक अच्छा idea जन पायेगे की अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे सेल करे|

online kaise sell kare
online kaise sell kare

Online Sell Kaise Kare

आज के समय में ऑनलाइन सेल कैसे करे नहीं जानते तो आप यकीन मानिये बहुत बड़ी opportunity जो आज के समय online sell का चल रहा है आप उस को मिस कर रहे है|

ऑनलाइन सेल करने का तरीका जान जायेगे तो आप जितना चाहेगे उतना सेल कर लेगे

और नहीं जानते तो आप अपने प्रोडक्ट्स को yek limit में ही सेल करते होगे|

दोस्तों online product sell करने के बहुत तरीका है जीस से आप अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल कर सकते है

जैसे Example

  • Facebook
  • Whatsapp
  • Google
  • Online Shopping Sites

आप ये सभी platform के throw Wholesale और retail में आसानी से ऑनलाइन सेल कर पायेगे

Facebook par Wholesale me Online Sell Kaise Kare

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होगे की फेसबुक आज के समय में बेस्ट सोशल मीडिया साईट है जिस पर लग भाग सभी तरह के लोग मिल जायेगे|

जिस भी इंटरेस्ट के लोगो को आप खोजेगे उस इंटरेस्ट के बहुत सरे लोग मिल जायेगे|

अगर आप Manufacturers या Suppliers है तो फेसबुक के throw बहुत सरे clients बहुत आसनी से पा सकते है|

दोस्तों उस के लिए आप को अपने प्रोडक्ट के हिसाब से बढे बढे Facebook Groups में join हो जाना है

और उस ग्रुप में अपने प्रोडक्ट्स का पोस्ट डालना है धयान रहे पोस्ट में Whasapp & calling number जरुर दे

जिस से की clients को कुछ जानकारी लेना हो तो आसानी से जानकारी ले कर प्रोडक्ट buy करे|

मैं आप को एक Facebook Group सजेस्ट करुगा जिस का नाम Manufacturers, Suppliers & Dealers in India है click-kar-join-kare

यह group सेलर के लिए paid है लेकिन अगर आप buyer है

और direct manufacturers या suppliers से प्रोडक्ट buy करना चाहते है तो आप के लिए बेस्ट साबित होगा|

ये ग्रुप में जिस के पास GST Registration होता है वाही अपने प्रोडक्ट्स सेल करते है|

इस group में इंडिया के सभी बेस्ट manufacturers, suppliers और dealers आसानी से मिल जायेगे|

गूगल पर होलसेल में ऑनलाइन सेल करने का तरीके

दोस्तों Google दुनिया का सब से अच्छा search engine है जिस पर बहुत सरे लोग हमेसा कुछ न कुछ खोजते रहते है और अगर आप गूगल के सर्च में अपने प्रोडक्ट्स को अच्छे रैंक पर ला देते है तो

आप को बिना कुछ किये हमेसा अच्छे customer मिलते रहेगे|

Google से प्रोडक्ट्स को online sell करने के लिए आप को Website की जरुरत पड़ेगा

क्यों की गूगल वेबसाइट को ही अपने सर्च रिजल्ट में दिखता है|

वेबसाइट की बात करे तो wholesale में सेल करने के लिए 2 types के वेबसाइट होते है|

  • Blog Website
  • Shopping Website

ब्लॉग वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स के लिए गेस्ट पोस्ट लिखना होता है

और कोई अच्छा वेबसाइट पर पुब्लिस कर देना होता है

गेस्ट पोस्ट क्या है गेस्ट पोस्ट कैसे करे जानने के लिए GoodGlo का ये आर्टिकल click-kar-padhe

या फिर आप हम से contact form फिल कर के सम्पर्क करे हम लोग कुछ पैसा लेगे लेकिन उस के बदले में आप के लिए इस साईट पर एक पेज बनाये जायेगे जिस में आप का contact details और आप के प्रोडक्ट्स के सरे information दिए जायेगे|

आप के पेज को Google में अच्छे रैंक मिलेगा जिस से आप को हमेसा अच्छे customer मिलते रहेगे.

शौपिंग साईट से होलसेल और रिटेल में ऑनलाइन सेल करने का तरीका

दोस्तों online shopping site के throw सेल करना भी एक बेस्ट ideas में से एक है ऑनलाइन शौपिंग साईट दो प्रकार के होते है|

  • Wholesale Shopping Site
  • Retail Shopping Site

Online Shopping Site se Wholesale me Sell Kaise kare

ऑनलाइन शौपिंग साईट के थ्रो होलसेल में सेल करने के लिए भी वेबसाइट की जरुरत होता है जो की मार्किट में बहुत सरे है आप किसी से भी सेल कर सकते है|

जैसे Example

ये सभी shopping sites से सेल करने में आप को थोढ़ा महेगा पड़ता है

क्यों की ये लोग जब भी आप को आर्डर देगे तो कुछ पैसा कमीशन के तोर पर आप से लेगे कोई कंपनी थोढ़ा कम लेती है तो कोई थोढ़ा ज्यादा लेकिन कमीशन सभी लेगे|

दोस्तों होलसेल में अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करने के लिए आप इन में से कोई सा भी site का इस्तमाल कर सकते है

अगर आप गूगल के थ्रो सेल करना चाहते है तो ये सभी साईट के प्रोडक्ट्स google के search में available होते है|

और आप फेसबुक के थ्रो सेल कर सकते है इसके अलावा अगर आप थोड़े सस्ते में चाहते है तो ब्लॉग वेबसाइट के थ्रो सेल करिए|

क्यों की फेसबुक और ब्लॉग वेबसाइट के throw सेल करने में आप का पैसा बहुत कम लगता है.

और रिजल्ट बहुत अच्छा मिलता है|

रिटेल में ऑनलाइन शौपिंग साईट से सेल करने का तरीका

दोस्तों retail में सेल करना चाहते है तो मैं आप को बताना चाहुगा की रिटेल में सेल करने के लिए किसी online shopping sites का सहारा लेना पड़ेगा|

क्यों की रिटेल में सेल करने के लिए आप को हर दिन ज्यादा आर्डर पाना होता है

अगर आप शौपिंग साईट पर अपने प्रोडक्ट पुब्लिस करेगे तो आप को Google से और शौपिंग साईट से दोनों से आप को customer मिलेगे|

क्यों की जितनी भी ऑनलाइन शौपिंग साइट्स होती है सभी google से कनेक्ट होती है|

market में बहुत सारी Best online Shopping Sites है|

जैसे Example

Amazon, Logpri, Flipkart Etc

दोस्तों आप दो या तीन शौपिंग साईट पर अपने प्रोडक्ट्स को public करे|

और अपने प्रोडक्ट्स के लिंक को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करिए|

अगर आप Logpri पर सेल करते है तो लोग्प्री कंपनी अपने सेलर को Top 100+ Best Facebook Groups देता है

जिस में logpri company के सेलर के सभी पोस्ट Auto-approved होते है|

इस लिए logpri पर store जरुर Register करिए और अपने प्रोडक्ट पुब्लिस करिए आप को कुछ ही दिनों में अच्छे आर्डर हर रोज मिलने लगेगे|

Online Buy Kaise Kare

अब बात आती है online buy kaise kare तो दोस्तों मैं आप को बताना चाहुगा की अगर आप wholesale में deal करते है|

तो Facebook Groups से buy कर सकते है वहा आप को उचित मूल्य पर प्रोडक्ट मील जायेगे

क्यों की फेसबुक पर सेलर को हर आर्डर पर GST के अलावा कोई कमीशन नहीं देना होता है|

इसलिए फेसबुक के सेलर आप को उचित मूल्य पर प्रोडक्ट देते है|

अगर आप रिटेल में buy करना चाहते है तो आप किसी भी shopping site से खरीदारी कर सकते है

जैसे Example

अमेज़न, लोग्प्री, फ्लिप्कार्ट इत्यादि

दस्तो मैं आशा करता हु की आप online buy & sell kaise kare अच्छे से समझ गये होगे|

आगे भी इसी तरह की जानकारी पाना चाहते है तो GoodGlo वेबसाइट के बेल आइकॉन को दबा कर वेबसाइट subscribe कर लिगिये|

आप को मेरा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट कर के बताईये

इसे भी पढ़िए

Top 10 Jeans Manufacturers & Suppliers in India

10 Best T-shirt Manufacturers in India

Top 10 Shirt Brands in India


Comments

4 responses to “Online Sell Kaise Kare – जाने प्रोडक्ट सेल करने के तरीके और बढाये सेल”

  1. Aap ke dwara di gai online selling ki jankaari bohat hi mathwapurna hai hum hamare website (simpleblousedesign.com) par blouse , saree tatha kurti ki jankari dete hai waha aapke dwara di gai jankari ka prayog avashya karenge.

  2. REHMAT BOUTIQUE Avatar
    REHMAT BOUTIQUE

    GOOD

  3. Kereto Mollel Avatar
    Kereto Mollel

    I would like to get the manufacturer of stationeries

  4. Minu Business is recognized as one of the most important wholesale Women’s clothing producers. At wholesale prices, latest design clothing is available. Minu Business is one of India’s largest and fastest-growing garment manufacturers, with a sharp eye for exceptional design and the highest quality. Minu specialize in producing huge quantities of infant, children’s, women’s, and yoga clothing and shipping them to hundreds of bulk purchasers all over the world, with the goal of achieving 100 percent customer satisfaction. We are One of the Top Clothing Manufacturers and Suppliers in INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *