Facebook Par Marketing तथा प्रचार कैसे करें जाने हिंदी में

आज के इस आर्टिकल में बताउगा की Facebook Par Marketing Kaise Kare किसी भी business को बड़ा करने के लिए या Product को बेचने के लिए या Service provide करने के लिए या अपने Website Par Traffic बढ़ाने के लिए या फिर अपने आपको फेमस करने के लिए लोग फेसबुक पर मार्केटिंग करते है!

लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत सरे लोग फेसबुक का सही इस्तमाल नहीं कर पाते है और अच्छा रिजल्ट नहीं पा पते है!

सही तरीके से फेसबुक पर प्रचार कैसे करें और किस समय प्रचार करे ये सभी कुछ अच्छे से सिखने तथा जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े!

Facebook पर मार्केटिंग करना Digital Marketing का एक महत्वपूर्ण हिसा है जिस को कतई नजरंदाज नहीं किया जा सकता है!

अगर कोई सोचे की बिना फेसबुक पर मार्केटिंग किये अपने बिज़नस, सर्विस, वेबसाइट और प्रोडक्ट को बहुत सरे लोगो के बिच पंहुचा सकते है तो उस के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा तभी ये संभव हो पायेगा!

वाही अगर फेसबुक पर मार्केटिंग करते है तो बहुत कम समय में बहुत अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर सकते है!

चलिए बिना देर किये जानते है की फेसबुक पर मार्केटिंग कैसे करे!

फेसबुक पर प्रचार
फेसबुक पर प्रचार

Facebook Par Marketing Kaise Kare

जैसा की आप सभी जानते ही होगे की फेसबुक दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला सोशल मीडिया साईट है अगर आप Facebook Par Marketing Kaise Kare जान लेगे तो आप को हमेसा काम आएगा क्यों की फेसबुक की लोकप्रियता दिन प्रती दीन पढ़ते ही जा रहा है और आगे भी बढते ही रहेगा!

फेसबुक अपने यूजर के लिए हमेसा नये-नये फीचर जोड़ते रहता है जिस के वजह से फेसबुक इस्तमाल करने वालो के दीलो पर राज करता है!

इसके अलावा फेसबुक अपने यूजर के दिलचस्पी पर खास ध्यान देता है!

जिस को जो पसंद होता है उस को केवल उसी तरह का पोस्ट दिखने का कोसिस करता है जिस की वजह से फेसबुक अपने यूजर को ज्यादा टाइम अपने साईट पर रोक कर रखने में कामयाब होता है!

इसलिए डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोग फेसबुक पर मार्केटिंग करना ज्यादा पसंद करते है!

फेसबुक पर मार्केटिंग करने का दो तरीका होता है!

जैसे Example

  • 1- Paid Facebook Marketing
  • 2- Free Facebook Marketing

फेसबुक पर पेड मार्केटिंग करना हो या फ्री दोनों ही प्रस्तिथि में आप का फेसबुक में पेज होना जरुरी है तभी आप फेसबुक पर अच्छी तरह से मार्केटिंग कर पायेगे!

Facebook Page Kaise Banaye अगर नहीं जानते तो GoodGlo का आर्टिकल फेसबुक पेज कैसे बनाये को जाकर पढ़े!

उस आर्टिकल में फेसबुक पेज से जुडी सारी जानकारी हिंदी में दिया गया है!

अगर आप पहले से फेसबुक पेज के बारे में जानते है तो एक अच्छा सा फेसबुक पेज बना लीजिये और अगर आप के पास पहले से फेसबुक पर पेज है और अभी बस ये जानना चाहते है की फसेबूक पर मार्केटिंग कैसे करे तो निचे पढ़िए!

#1. Facebook Par Paid Marketing Kare

फेसबुक पर पेड मार्केटिंग बहुत उपयोगी होता है Facebook me Marketing करने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से पैसा खर्च कर के मार्केटिंग कर सकते है!

पेड़ मार्केटिंग करने के बहुत तरीके है लेकिन मैं सभी को इस आर्टिकल में सामिल नहीं कर पाउगा क्यों की मैं नहीं चाहता की ये आर्टिकल बहुत बड़ा हो इस लिए मुख्य रूप से ज्यादा इस्तेमाल होने वाले तरीको को ही बताउगा!

जो कुछ इस प्रकार है!

  • 1Facebook Ad Center के इस्तमाल से!
  • 2 – Paid Facebook Groups का Pri-Approval ले कर!
  • 3 – Paid Facebook Page के जरिये Marketing कर सकते है!
  • 4 -मसहुर लोगो से Facebook Me Paid Collaboration कर सकते है!

सभी को अच्छे से पढ़े उस के बाद जो आप को अच्छा लगे उस तरह मार्केटिंग करे

Facebook Ad Center का इस्तमाल करे

Facebook ad center फेसबुक के द्वारा डवलप किया गया option है जिस में लोग फेसबुक कंपनी को पैसा देते है और कंपनी को बताते है की आप को ads किन लोगो को दिखाना है तथा क्यों दिखाना है सभी कुछ अच्छे से बताने के बाद फेसबुक कंपनी मार्केटिंग करती है!

Paid Facebook Groups Me Marketing Kare

कम पैसा खर्च कर के अच्छा रिजल्ट पाने के लिए फेसबुक ग्रुप में मार्केटिंग करना बहुत उपयोगी साबित होता है क्यों की आप फेसबुक में जिस प्रकार के लोगो को खोजेगे उस तरह के लोग लाखो की सख्या में एक-एक ग्रुप में मिलेगे!

पेड ग्रुप में मार्केटिंग करने से पहले एक चीज का खास ध्यान देना है!

आप को अपने ऑडियंस को समझना पड़ेगा की आप जिन लोगो को धुड रहे है वो किस ग्रुप में है!

अगर आप इंडिया का बेस्ट पेड फेसबुक ग्रुप्स कोनसा है नहीं जानते तो GoodGlo का आर्टिकल Best Paid Facebook Groups इंडिया में कोनसा है को जा कर पढ़िए उस आर्टिकल में पेड ग्रुप्स में मार्केटिंग कैसे करे और मार्केटिंग करने के लिए ग्रुप के एडमिन और मोडिनेटर से अप्रूवल कैसे ले ये सभी कुछ अच्छे से समझाया गया है!

फेसबुक पेज पर पेड मार्केटिंग करे

फेसबुक पेज पर मार्केटिंग करने के लिए आपको येयिसा पेज को सर्च करना होगा जिसे आपके आडियंस फॉलो किये हो

जब पेज खोजले और आपको बिस्वास होजाये की जो पेज खोजे है उस पेज के आडियस आपके लिए सही है!

उसके बाद उस पेज पर massage का आप्शन रहेगा उस पेज पर आप मैसेज करे!

मैसेज में आप बताईये की आप उनके पेज पर क्या मार्केटिंग करना चाहते है और किस तरह करना चाहते है!

लगभग 70% से 80% पेज के मालिक पैसा ले कर मार्केटिंग करने के लिए तैयार हो जायेगे!

वही कुछ पेज येयिसे भी होते है जो केवल अपने सर्विस का मार्केटिंग करते है वो किसी दुसरे के लिए काम नहीं करते है अगर सुरुआत में येयिसे पेज मिले और बोले की मैं इस तरह का मार्केटिंग नहीं करता तो आप घबराये नहीं दूसरा पेज खोजे फेसबुक में पेज बहुत मिलेगे!

मसहुर लोगो से Collaboration करे!

वैसे तो collaboration का मतलब सहयोग होता है लेकिन आज के ज़माने में बिना पैसो के कोन सहयोग करता है!

इस लिए आप अपने बजट के हिसाब से मसहुर लोगो को फेसबुक में खोजिये जो जितना ज्यादा मसहुर होगा वो उतना ज्यादा पैसा मागेगा!

Collaboration ज्यादा तर विडियो और Reels विडियो के माध्यम से किया जाता है!

जिसमे मसहुर लोग अपने विडियो या रील में कुछ बोल कर अपने दर्सक को आपके बारे में बताते है!

फेसबुक अपने यूजर को पेड मार्केटिंग के अलावा फ्री में भी मार्केटिंग करने का Option देता है! जिस को समझ कर अच्छे से मार्केटिंग कर सकते है!

#2. फेसबुक पर फ्री में मार्केटिंग करे

जी हा दोस्तों बिलकुल आपने सही सुना है मुफ्त में भी फेसबुक पर मार्केटिंग बहुत आसानी से कर सकते है जिस के लिए आपको फेसबुक में प्रोफाइल के अलावा एक पेज का भी होना जरुरी है ये होने के बाद बात अति है की आखिर मुफ्त में फेसबुक पर मार्केटिंग कैसे करे!

Free में मार्केटिंग करने के लिए आप अपने फेसबुक पेज को बहुत सरे ग्रुप में ज्वाइन करिए!

ग्रुप में ज्वाइन होते समय ध्यान दीजिये गा की उसी ग्रुप में ज्वाइन करिए जो ग्रुप आपके लिए उपयोगी हो!

अगर आप जानना चाहते है की इंडिया का सबसे अच्छा फेसबुक ग्रुप्स कोनसा है तो GoodGlo का आर्टिकल Top 100+ Facebook Groups को पढ़िए उस लिस्ट में बहुत सरे फ्री ग्रुप है उस में जो ग्रुप आप को लगे की आप जिन लोगो को टारगेट कर रहे है वो लोग उस में ज्यादा है तो उसमें ज्वाइन हो कर अपना मार्केटिंग को स्टार्ट करे!

इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल के मदद से उन लोगो से दोस्ती कर सकते है! जो आप के लिए उपयोगी लोग है आप जो भी पोस्ट करेगे वो आप के एक्टिव फ्रेंड्स को दिखेगा!

Facebook में 5k तक फ्रेंड्स बना सकते है और उनके साथ अपना पोस्ट शेयर कर सकते है!

फेसबुक पर प्रचार कैसे करे प्रचार करने का सही समय क्या है?

जी हा दोस्तों फेसबुक पर सही तरीके से प्रचार करने के लिए समय का ध्यान देना जरुरी है और आप को ये देखना है की जिसे टारगेट कर है वो फेसबुक किस समय चला सकते है वही समय आप के लिए बेस्ट है फेसबुक पर प्रचार करने के लिए!

फेसबुक पर प्रचार करने के लिए अपने आडियस को समझना पड़ेगा की वो क्या सोचते है उनका उम्र क्या है!

आप के आडियस आदमी है या औरत सभी खुछ समझ कर मार्केटिंग करगे तो आप को 100% सफलता मिलेगा!

अगर आप फेसबुक पर कोई सा भी प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो उस प्रोडक्ट को समझना पड़ेगा की वो प्रोडक्ट किस समय इस्तमाल किया जायेगा हो सकता है की उसका किसी त्योहार में इस्तेमाल ज्यादा हो तो आपको त्योहार के 15 दिन पहले से प्रचार चालू कर देना है!

होसकता है की आप का प्रोडक्ट ठंडी में इस्तेमाल करने वाला हो तो उसको ठण्ड स्टार्ट होने से 1 महिना पहले से प्रचार करना चालू कर दीजिये और गर्मी में इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट को ठंडी के लॉस्ट से फेसबुक पर प्रचार स्टार्ट कर दीजिये!

अगर आप जानना चाहते है की अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कैसे करे तो GoodGlo का आर्टिकल Online Sell Kaise Kare को जरुर पढ़िए!

इस में अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने की पूरी जानकारी हिंदी में दिया गया है!

Facebook Par Prachar Karne Ke Fayde

आप सही तरीके से Facebook Par प्रचार करते है तो फेसबुक पर प्रचार करने के अनेको फायदे है

जैसे Example

  • Facebook Par प्रचार कर के अपने बिज़नस को बड़ा कर सकते है!
  • फेसबुक पर मार्केटिंग कर के अपने आप को मसहुर कर सकते है!
  • अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है FB पर प्रचार कर के!
  • फेसबुक पर मार्केटिंग करके अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है!
  • अपने सर्विस को ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है!
  • प्रचार करने का काम कर के पैसा कम सकते है!

Facebook Par प्रचार कर के ये सभी लाभ बहुत आसानी से उठा सकते है!

FAQ: ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न

Q: मार्केटिंग करने के लिए सबसे बड़ा टारगेट क्या होना चाहिए?

उत्तर – अपने आडियनस का सही टारगेट ही किसी भी मार्केटिंग को सफल बनाता है जिस में सही उम्र और वो औरत है या आदमी इस का ध्यान रख कर टारगेट करना होता है!

Q: क्या फेसबुक मार्केटिंग के लिए अच्छा है?

उत्तर – एक अच्छा मार्केटिंग के लिए गूगल और फेसबुक दोनों ही सही है अच्छा रिजल्ट देने के लिए!

Q: सबसे अच्छा मार्केटिंग कोन सा है ?

उत्तर – फेसबुक ग्रुप में मार्केटिंग करना सबसे अच्छा और सबसे सस्ता मार्केटिंग होता है!

Q: फेसबुक मार्केटिंग क्या है?

उत्तर – फेसबुक प्रचार करने केलिए बहुत अच्छा स्थान है जहा अपने सर्विस और बिज़नस का मार्केटिंग कर सकते है!

Q: मैं फेसबुक पर मार्केटिंग कैसे शुरू करूं

उत्तर – फेसबुक पर मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले फेसबुक पर प्रोफाइल बनाये उस के बाद एक पेज बनाये उस पेज को ग्रुप में ज्वाइन करे और रोजाना 2 से 3 पोस्ट शेयर करे!

अगर आप जानना चाहते है की अपने Business Ko Kaise Badhaye तो GoodGlo का आर्टिकल बिजनेस को आगे बढ़ने का तरीका हिंदी में दिया उस को जा कर पढ़िए!

आज आप ने क्या सिखा

मैं आसा करता हु की Facebook Par Marketing Kaise Kare और फेसबुक पर प्रचार करने का सही समय क्या है!

फेसबुक पर प्रचार करने के फायदे क्या है सभी कुछ अच्छे से समझ गयें होगे!

फेसबुक मार्केटिंग से related आपके मन में कोई प्रश्न है तो पूछ सकते है मैं उसको समझाने का कोसिस करुगा!

मेरा ये आर्टिकल आप को कैसा लगा कमेंट कर हमें बताइये!

अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदा बिज़नस करते है या कोई सर्विस प्रोवाइड करते है या उनका कोई वेबसाइट है!

या लोगो के बिच मसहुर होना चाहते है और उन को सफलता नहीं मिल पा रहा है तो उस को ये आर्टिकल जरुर शेयर करिए इस आर्टिकल को फॉलो करेगे तो उन को सफलता जरुर मिलेगा

इसे भी पढ़िए

Leave a Comment