आज के इस हिंदी आर्टिकल मे बताऊंगा की Facebook Page Kaise Banaye और फेसबुक पर पेज बना कर फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए इसके अलावा ऐ भी बताऊंगा की फेसबुक पेज को कैसे पॉपुलर करे|
अगर ऐ सब जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है और अपने लिए ऐक अच्छा सा facebook page बनाना चाहते है तो मेरा ऐ आर्टिकल पूरा पढ़े|
फेसबुक पेज बनाना बहुत आसान है लेकिन उस को पॉपुलर करना और उस से पैसा कामना बहुत कठिक काम है|
दोस्तों Facebook Page बना कर और इस पर थोड़ा काम कर के लाखो कमाई कर सकते है इसी लिए मै सोचा क्यों ना अपने पाठक को फेसबुक पेज के बारे मे बताऊ
Facebook page बनाने के लिए सब से पहले आप को पेज के लिए अच्छा नाम का चुनाव करना होता है|
Table of Contents
फेसबुक पेज का नाम क्या रखे?
फेसबुक पेज का नाम क्या रखे जिस से की Facebook Page ग्रो करे तथा लोग उस नाम को पसंद करे और मार्किट में एक अलग पहचान बने ये सभी लोग पेज बनाने के पहले सोचते है लेकिन कुछ लोग थोडा रिचार्ज कर के अच्छा सा नाम रख पते है तो वही कुछ लोग जो मन में आता है वाही नाम से FB पेज बना लेते है|
लेकिन आप को येसा नहीं करना है आप मेरा आर्टिकल पूरा पढिये और मेरे बताये गयें तरीके से नाम रखिये|
अगर मेरे बताये गए बातो को ध्यान मे रख कर नाम रखेंगे तो आप का पेज बहुत जल्दी ग्रो करेगा और थोड़ा काम करेंगे तो परिडाम ज्यादा मिलेगा|
Facebook page का नाम रहने के लिए सब से पहले अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करिये|
उस के बाद आप जिस काम के लिए पेज बनाना चाहते है उस काम को फेसबुक मे सर्च करिय और फेसबुक द्वारा साजेसन दिए गयें कीवर्ड्स को अपने फेसबुक पेज के नाम के अंदर जरूर मिलाये|जैसे मान लीजिये मैं एक पेज बनना चाहता हु digital marketing के ऊपर क्यों की मेरा काम डिजिटल मार्केटिंग करने का है तो उस के लिए मैं डिजिटल मार्केटिंग लिखुगा उस के बाद फेसबुक सजेस्ट करेगा आप निचे के फोटो में देखिये|
Digital Marketing क्या है और डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे नहीं जानते तो GoodGlo का ये आर्टिकल क्लिक-कर-पढ़े
मेरा काम डिजिटल मार्केटिंग करना है तो मैं अपने फेसबुक पेज का नाम Digital Marketing Agency रखुगा तो मेरा पेज फेसबुक के keyword पर रहेगा तो इस कीवर्ड को जो लोग सर्च करेगे उन लोगो को फेसबुक मेरा पेज दिखायेगा तो मेरे पेज पर बहुत सरे लोग अपने से आयेगे|
इस नाम में अगर मैं चाहू तो थोडा अपना नाम इस कीवर्ड के आगे या पीछे जोड़ सकता हु|
फेसबुक पेज का नाम जैसे Example
- Digital Marketing Agency
- GoodGlo Digital Marketing Agency
- Digital Marketing Agency GoodGlo
- Digital Marketing GoodGlo Agency
आप जैसे भी चाहे नाम रखे लेकिन फेसबुक का एक keyword नाम के अन्दर जरुर जोड़े|
इस तरह से नाम रखने से आप के पेज पर विसिटर ज्यादा आयेगे तो आप के पेज के follower और like बढ़ेगे जिस से आप के पेज को ग्रो करने में बहुत आसन होगा और अगर आप यह सोच रहे है की केवल नाम अच्छा रख लेने से पेज पर follower तथा like बढ़ेगे ये सोचना सही नहीं है|
जैसे मान लीजिये कोई लड़का है उस का नाम बहुत अच्छा है लेकिन वो अच्छे काम नहीं करते तो लोग उन को क्यों follow या like क्यों करेगे उसी प्रकार आप को भी अच्छा नाम के अलावा उस पर अच्छा काम भी करते रहना है|
निचे मैं पूरा एक हैडिंग दे कर facebook page को ग्रो करने का तरीका बताउगा उस heading को जरुर पढियेगा|
अभी जानते है की Facebook Page Kaise Banaye
फेसबुक पेज कैसे बनाये [ Facebook Par Page Kaise Banaye ]
Facebook page banane के लिए मै स्टापे बाई स्टापे बताऊंगा जिस को आप फॉलो कर के ऐक अच्छा सा फेसबुक पेज बहुत आसानी से बना लेगे|
सभी stap को अच्छे से पढ़िए क्यों की सभी stap महत्वपुर्ड है एक अच्छा पेज बनाने के लिए|
Step #1. Create Facebook Page
फेसबुक पेज बनाने के लिए अपना facebook account open कर के menu पर क्लिक करेगे तो आप को फोटो में जिस तरह दिख रहा है उसी तरह आप के मोबाइल में दिखेगा
उस के बाद आप को पेज के ऊपर क्लिक करना है
पेज के ऊपर क्लिक करने के बाद सब से ऊपर create का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है|
Create पर क्लिक करने के बाद Get Started पर click करना है उस के बाद आप को निचे फोटो में जिस तरह दिख रहा उस तारह आप को दिखेगा|
Step #2. Facebook Page Name
उसके बाद जो नाम पसंद है उस नाम को page name मे लिख कर Next पर क्लिक कर देना है|
Next करने के बाद आप को निचे जिस तरह फोटो मे दिख रहा है उस तरह दिखेगा|
Step #3. Facebook Page Categories
Search for categories में आप जिस काम के लिए पेज बना रहे है उस को निचे दिए categories पर क्लिक कर सेलेक्ट कर लेना है|
मैं बिज़नस के लिए बना रहा हु तो मैं business service पर क्लिक कर के सेलेक्ट करुगा|
आप हो सकता है किसी दुसरे काम के लिए पेज बनाते हो जिस काम के लिए पेज बना रहे है|
उस काम का categories को सर्च कर के सेलेक्ट करे उस के बाद next पर क्लिक करे|
उस के बाद आप को निचे दिए इमेज में जो दिख रहा है उसी तरह आप के फ़ोन में दिखेगा|
Step #4. Enter Facebook Page Address
अगर आप अपने पेज में एड्रेस देना चाहते है तो अपना एड्रेस लिख कर नेक्स्ट करे और अगर आप एड्रेस नहीं देना चाहते तो skip पर क्लिक करे|
उस के बाद निचे इमेज में जिस तरह दिख रहा है उसी तरह आप को दिखेगा|
Step #5. Add Images to The Page
इस में आप को cover photo और profile picture देना है जिस का साइज़ सही होना चाहिए
Facebook Page Cover Photo Size
फेसबुक पेज कवर फोटो साइज़ कंप्यूटर के लिए 820 pixels चौड़ा 312 pixels लंबा और मोबाइल के लिए 640 pixels चौड़ा और 320 pixels लंबा facebook के मुताबिक होना चाहिए|
आप 640 pixels चौड़ा और 320 pixels लम्बा रखिये जो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में सही दिखेगा|
Facebook Page Profile Picture Size
फेसबुक पेज प्रोफाइल का पिक्चर का साइज़ कंप्यूटर के लिए 170 pixels चौड़ा 170 pixels लंबा और मोबाइल के लिए 128 पिक्सेल्स चौड़ा 128 पिक्सेल्स लम्बा facebook के मुताबिक होना चाहिए|
आप 128 pixels चौड़ा और 128 pixels लम्बा रखिये जो मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में सही दिखेगा|
इसके बाद पेज बन जायेगा उस के बाद निचे फोटो में जिस तरह दिख रहा है उसी तरह दिखेगा
Step #6. Important Step
अब आप को Important Next Steps के ऊपर क्लिक करना है उस के बाद आप अगर इमेज सेट नहीं किये रहेगे तो इमेज सेट करने को बोलेगा और अगर इमेज सेट है तो अपने फ्रेंड्स को invite भेजने के लिए option आएगा तो आप सभी फ्रेंड्स को invite भेजिए|
- उस के बाद see suggested groups का option आएगा उस पर क्लिक करे और ग्रुप ज्वाइन करे|
- उस के बाद Connect Whatsapp का आप्शन आएगा जिस में अपने whatsapp को connect करे
- फिर set up massage का आप्शन आएगा जिस को सेट करना है तो करे नहीं करना तो रहने दे|
- इस को सेट करने से आप को जब कोई massage करेगा तो उस को आटोमेटिक reply होजायेगा|
- उस के बाद See All Buttons का आप्शन आएगा उस में send massage को add करे|
- फिर Get Started का आप्शन आएगा उस में अगर आप के पास वेबसाइट है तो ऐड करे|
- नहीं है तो add your location पर क्लिक कर के अपना लोकेशन सेट कर सकते है|
- इसमें अगर आप चाहे तो page पर active रहने का टाइम सेट कर सकते है|
बस इतना आप को करना है इस के बाद आप का एक अच्छा सा पेज बन कर तैयार हो जायेगा|
फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये
फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए आप को सबसे पहले एक अच्छा सा पेज बनाना होगा जो मैं ऊपर बता चूका हु की एक अच्छा फेसबुक पेज कैसे बनाये उस के बाद उस पर रेगुलर पोस्ट पब्लिक करे आप जिस भी काम के लिए फेसबुक पेज बनाये है उस काम के पोस्ट हमेसा डालते रहे|
उसके बाद अपने पेज को फेसबुक के बड़े बड़े ग्रुप में ज्वाइन करे|
ग्रुप में ज्वाइन होते समय एक चीज का ध्यान जरुर दे की जिस ग्रुप में ज्वाइन करे वो ग्रुप आप के काम से सम्बन्धित होना चाहिए या फिर आप के काम में दिलचस्पी रखने वाले लोग उस ग्रुप में होने चाहिए उसी तरह के ग्रुप में जोइन करे|
अगर आप इंडिया का top 100 facebook group कोनसा सा है जानना चाहते है तो GoodGlo का ये आर्टिकल क्लिक-कर-पढ़े
और जो आप के काम से सम्बंधित ग्रुप है उस ग्रुप को ज्वाइन करे और जब भी अपने पेज पर पोस्ट शेयर करे उस के तुरंत बाद फेसबुक के ग्रुप में भी शेयर करे फेसबुक में जो भी अच्छे ग्रुप होते है वो ज्यादा तर पेड़ होते है जिस में कुछ पैसा दे कर उन का प्लान लेना होता है|
हो सके तो कुछ पेड़ ग्रुप का मेम्बरसिप ले क्यों की पेड ग्रुप से रिजल्ट बहुत अच्छा मिलता है|
और पेड ग्रुप में मेंबर ज्यादा होते है जिस से आप के पेज पर लोगो के आने का चान्स ज्यादा होता है जब आप के पेज पर लोग ज्यादा आयेगे और आप अपने पेज पर वेलू ज्यादा दिए रहेगे तो आप के पेज को जरुर लाइक करेगे|
ध्यान दे
एक चीज का ध्यान दीजिये गा आप के पोस्ट पर कोई कमेंट करे तो उस का जबाब जरुर दीजिये गा|
अगर आप अपने बिजनेस को कैसे बढाये जानना चाहते है तो GoodGlo का आर्टिकल Business Ko Kaise Badhaye को जा कर पढ़िए उस में बिज़नेस को बड़ा करने की जानकारी बिस्तार से बताया हु!
फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को अपने Facebook Page को लाइक और फॉलो करने के लिए invite भी कर सकते है और अपने फ्रेंड्स को भी बोले की वो अपने फ्रेंड्स को invite करें|
अपने facebook page के लिंक को अपने अकाउंट से जरूर शेयर करें|
पेज का लिंक शेयर करते समय ऐक चीज का ध्यान दे की आप का पेज फॉलो करने से लोगो को क्या फायदा होगा उस को जरूर लिख कर बताये
अपने पेज पर येइसा पोस्ट शेयर जिस को लोग शेयर करें इस तरह करेंगे तो पेज पर लाइक बढ़ेंगे|
फेसबुक पेज को कैसे पॉपुलर करे
फेसबुक पेज को पॉपुलर करने के लिए आप अपने facebook page पर शार्ट विडियो डाले क्यों की शार्ट विडियो को बहुत सरे लोग देखना पसंद करते है और जो लोग शार्ट विडियो देखते है उन को फेसबुक आप के विडियो को सजेस्ट करेगा अगर आप का विडियो अच्छा रहा तो आप के पेज पर दुसरे विडियो को देखने के लिए लोग जायेगे और उन के मन मुताबिक और भी विडियो मिला तो वो ज्यादा टाइम आप के पेज पर रुकेगे और आप के दुसरे विडियो को भी देखेगे जिस से फेसबुक को लगेगा की आप के पेज पर वेलु ज्यादा है तो फेसबुक आप के पेज पर बहुत सरे लोगो को भेजेगा जिस से आप का पेज कुछ ही दिनों में पॉपुलर हो जायेगा|
इसके अलावा अपने फेसबुक पेज पर अपने काम से सम्बंधित हमेसा इमेज को स्टोरीज में लगाये|
Facebook Page se Paise Kaise Kamaye
Facebook page से पैसे कमाने के लिए आप के पेज पर फ़ॉलोअर ज्यादा होना चाहिए उस के बाद ही आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है facebook page से पैसे कमाने का बहुत तरीका है|
जैसे Example
- Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है
- किसी कंपनी को प्रमोट कर के पैसे कमा सकते है
- फेसबुक एड्स चला कर पैसे कमा सकते है
- URL Shortener से पैसे कमा सकते है
- कोई प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते है
- कोई सर्विस दे कर पैसे कमा सकते है
- फ्रीलांसिग कर के पैसा कमा सकते है
इसमे से जो भी तरीका अच्छा लगे उस से आप अपने Facebook Page से पैसे कमा सकते है|
Affiliate marketing kya hai एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे नहीं जानते तो ये आर्टिकल click-kar-padhe
इसमें एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी सारी जानकारी हिंदी में आप को मिल जायेगा|
आज आपने क्या सिखा
दोस्तों मैं आसा करता हु की आप Facebook Page Kaise और facebook page ka name kya rakhe
इसके अलावा facebook page par like kaise badhaye और फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए! तथा फेसबुक पेज का बैनर साइज़ और लोगो साइज़ क्या होता है आप सभी कुछ अच्छे से समझ होगे
मेरा ये आर्टिकल आप को कैसा लगा कमेंट कर बताईये अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए! आगे भी इसी तरह की जानकारी पाने के लिए bell icon को दबा कर वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये
इसे भी पढ़िए
फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ने का अनोखा तरीका
Leave a Reply