आज के इस ऑर्टिकल में Payriya ka gharelu ilaj kya hai? इसके वारे में बात करेंगे। पायरिया होने पर लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है
इस रोग में रोगी को स्वयं अपने मुंह से बदबू आती है और अपने दोस्तों से रिश्तेदारो से परिवार में बात करते हुए भी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है
यह पायरिया बीमारी बच्चों को जवान को बूढ़े व्यक्ती को सभी को हो सकती है और यह बीमारी चाहे पुरुष हो या औरत सभी में यह बीमारी देखने को मिलती है खासकर यह बीमारी हमारे बच्चों में होती है
क्योंकि यह बीमारी हमारी ही लापरवाही के कारण हो जाती हैं तो इस बीमारी से कैसे बचें और अगर यह बीमारी आपको हो चुके हैं तो पायरिया का घरेलू इलाज क्या है?
और पायरिया को जड़ से खत्म कैसे करें? इन सभी टॉपिक पर आज हम बात करेंगे। तो आइए पढ़ते हैं,
Table of Contents
पायरिया क्या बीमारी है? (What is payriya in hindi)
जब हमारे जीव में बैक्टीरिया धीरे-धीरे दांतों के आसपास में जमना शुरू हो जाते हैं, और जो हम खाना खाते हैं,
उससे इन बैक्टीरियो को न्यूट्रिशन मिलता है, और ये हमारे दांतों को और मसूड़ों और जवड़ो की हड्डी को नुकसान पहुंचाने लगते हैं! और धीरे-धीरे दातों की हड्डी गलना शुरू हो जाती है,
मसूड़ों में से खून आना शुरू हो जाता है! तो इस बीमारी को पायरिया कहा जाता है, पायरिया होने पर दातों के ऊपर पीली परत जम जाती ! और मुंह से भयंकर बदबू आने लगती है
इस भयंकर बदबू के कारण लोगों से बात करने मे भी हमें परेशानी होती है! और पायरिया होने पर आपके मुंह में पस पड़ना शुरू हो जाता है, और यही पस लार के साथ पेट में जाने के बाद नई बीमारियों को जन्म देता है। तो अब आप यह जान चुके हैं!
Payriya क्या होता है!
अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह आती है कि पायरिया रोग से छुटकारा कैसे पाएं? और इस पायरिया को जड़ से खत्म कैसे करें?
तो पायरिया बीमारी को जड़ से खत्म करने के बहुत से तरीके है जिनको अपना कर आप घर पर इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं!
सबसे पहला आसान तरीका यह है की अच्छे mbbs डॉक्टर से दांतों का चेकअप कराएं और दांतो का इलाज करवाएं!
और दूसरा तरीका घर पर खुद देसी दवाइयों का इस्तेमाल करके इस बीमारी से राहत पाएं! तो आज हम इस पोस्ट में आपको पायरिया को ठीक करने के 8 घरेलू ऐसे उपचार बताने वाले हैं
जिनको अपनाकर आप मात्र 10 दिनों में पायरिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं
लेकिन हमारे बताए हुए तरीके को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से राय जरूर लें! और डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इन दवाइयों का इस्तेमाल करें।
आइए कौन-कौन से तरीके हैं जिससे घर पर पायरिया बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
Payriya ka gharelu ilaj kya hai?
पायरिया को ठीक करने के 8 घरेलू उपाय।
- हल्दी का इस्तेमाल करके पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- नीम के पत्ते का सेवन करके पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- नीम का दातुन करके पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- नमक और फिटकरी का कुल्ला करके पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- अमरूद के पत्तो से Payriya बीमारी को ठीक करे।
- कल्याण दंत मंजन से दांत माज कर पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- तिल का तेल और नारियल का इस्तेमाल करके पायरिया बीमारी को ठीक करे।
- मसूड़ो की मालिश से पायरिया बीमारी को ठीक करें।
आपने पायरिया बीमारी को ठीक करने के घरेलू 8 उपाय तो पढ़ लिए हैं। लेकिन इनको सही से इस्तेमाल कैसे करे? यह नहीं मालूम आइए हम इनका सही से इस्तेमाल करने का तरीका क्या है यह भी जान लेते हैं।
#हल्दी से पायरिया कैसे दूर करें
सबसे पहले स्टील का कोई छोटा सा बर्तन ले। और उसमें 10 ग्राम सूखी हल्दी को रखें। साथ में 10 ग्राम सेंधा नमक और 10 ग्राम सरसों का तेल मिला लें।
और एक उंगली से उसको घुमाकर टूथ पेस्ट बना लें, टूथपेस्ट बन जाने के बाद आपको दांतो के अंदर से और बाहर से मसाज करना है, और यह मसाज आपको मसूड़ों की भी करना है!
और लगातार कम से कम 2 से 3 मिनट करें। ऐसा लगातार करने पर आपका जल्द ही Payriya खत्म हो जाएगा!
#नीम के पत्तो से पायरिया कैसे दूर करें
नीम के पत्तों को सबसे पहले गर्म पानी से धो लें पत्ते धो लेने के बाद आपको सूती कपड़े में पत्तों को बंद कर ले और बंद करने के बाद कपड़े के अंदर पत्तों की किसी चीज से कुटाई करें
और बिल्कुल बारीक बारीक टुकड़े कर दें या फिर आप पत्तों को घर पर मसाला पीसने वाली मशीन या सिलौटी पर भी पत्तों को पीस सकते हो
उसके बाद सूती कपड़े से पत्तों को नचोड़ दें नचोड़ने पर जो रस नीम के पत्तों का निकलेगा उस रस को आपको अपने मुंह में 5 से 6 मिनट रखना है और मसूड़ों की नीम के पत्तों की मालिश करना है
ऐसा करने पर आपकी पायरिया की शिकायत खत्म हो जाएगी। और नीम का इस्तेमाल करने का महत्वपूर्ण फायदा यह है कि आपको पायरिया के अलावा मुंह में जितनी समस्या है सभी दूर हो जाएंगी
#नीम का दातुन से पायरिया कैसे दूर करें
नीम का दातुन Payriya को खत्म करने के लिए घरेलू सबसे आसान साधन है! सबसे पहले नीम के वृक्ष से आपको 12 इंच की लकड़ी तोड़ना है फिर उसको दोनों साइड से बराबर काट लेना है
फिर आपको एक साइड को मुंह से चबाकर दांत माजने वाले बुरुश की तरह करना है, और बुरूश के तरह जैसे बन जाने के बाद आपको उसी दातुन से दिन में दो बार दांत मजना है,
जब आप उस लकड़ी से दातुन करेंगे तो नीम का रस निकलकर आपके मुंह में जाएगा, इस रस में कीटनाशक बैक्टीरिया पाया जाता है! जो आपके मुंह के पायरिया के साथ मुंह की सभी बीमारियों को खत्म कर देता है।
#नमक और फिटकरी से पायरिया कैसे दूर करें
नमक और फिटकरी से पायरिया दूर करने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी को गर्म करे, उसमें एक चम्मच नमक और फिटकरी को मिला लें, दोनों का मिश्रण कर ले,
फिर आपको 10 से 15 मिनट पानी को मुंह में रखना है और गरारा करना है,
इस तरह आपको दिन में दो बार करना है दो बार करने के बाद आपको एक हफ्ते में ही रिजल्ट दिखेगा! और लगातार 10 दिन कर लेते हैं तो आपका पायरिया 100% समाप्त हो जाएगा!
#अमरूद के पत्तो से पायरिया कैसे दूर करें
अक्सर आपने अमरुद को खाते हुए देखा होगा, लेकिन अमरूद के पेड़ पर जो पत्ते होते हैं उनको लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं
लेकिन क्या आपको मालूम है कि अमरूद से ज्यादा अमरूद के पत्ते फायदेमंद होते हैं! जी हां अगर आप खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन करते हैं तो यह आपकी पाचन क्रिया को ठीक कर देते हैं!
लेकिन अगर आपको अमरूद के पत्तों से पायरिया को दूर करना है तो आपको रेगुलर अमरूद के 2 पत्ते मुंह में चवाना है! और उसका जो रस निकले उसको आपको अपने मुंह में 2 से 3 मिनट रखना है
और ऐसा कर लेने के बाद आपको गर्म पानी से कुल्ला करना है यह करने पर आपका पायरिया सही हो जाएगा!
#कल्याण दंत मंजन से पायरिया कैसे दूर करें
कल्याण दत्त मंजन बाजारों में या मार्केट में बिकने वाला सूखा पाउडर होता है। इसका कलर सफेद होता है।
यह नीम से बनाया जाता है पायरिया को जड़ से खत्म करने के लिए कल्याण दंत मंजन बहुत ही फायदेमंद है! जिसका इस्तेमाल मैंने खुद किया है
इसमें आपको बासी मुंह सुबह को 4 से 5 मिनट सूखा पाउडर लेकर दांतो की मालिश करनी है! और दांतो की मालिश करने के बाद आपको गर्म पानी से कुल्ला करना है,
ऐसा अगर आप लगातार एक हफ्ता कर लेते हैं तो पायरिया जड़ से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
#तिल का तेल और नारियल का इस्तेमाल से पायरिया कैसे दूर करें
तिल का तेल और नारियल से आपको अपने दांतो की और मसूड़ों की मालिश करनी है! यह मालिश आपको दिन में 2 बार और 15 15 मिनट करनी है!
तिल का तेल और नारियल से मालिश करने के बाद आपको गर्म पानी से कुल्ला करना है! और यह प्रोसेस आपको 10 से 15 दिन करना है तो आपको जल्द ही इसका रिजल्ट दिखाई देगा!
और आपका पायरिया ठीक हो जाएगा। तिल का तेल और नारियल का तेल मार्केट में आसानी से मिल जाता है! आप इसको मार्केट से खरीद सकते हैं।
#मसूड़ो की मालिश से पायरिया कैसे दूर करे
अक्सर हम लोगों को बीमारी किस कारण से होती है, यह नहीं मालूम होता है, और हम इसी वजह से अपनी बीमारी को और बढ़ा लेते हैं!
तो मैं आपको बता दूं, मुंह में गन्दा मवाद इक्ट्ठा हो जाने से मुंह में बदबू आना, दांतों में दर्द, मसूड़ों से खून निकलना, जैसी परेशानियां आती हैं! लेकिन यह समस्या जब होती है जब आपके मसूड़े कमजोर हो जाते हैं।
अगर आप अपने मसूड़ों को मजबूत रखोगे तो आपको यह कोई भी परेशानी नहीं होगी! तो मसूड़ों को मजबूत करने के लिए आपको मसूड़ों की मालिश करना है।
मालिश करने से आपके मसूड़े मजबूत होंगे, और मुंह का पायरिया और दांतों से खून निकलना जैसा समस्या भी दूर हो जाएगी! मसूड़ों की मालिश करने के लिए आप सरसों का तेल या तिल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है।
पायरिया को ठीक करने के जितने उपाय हमने आपको बताए हैं! यह उपाय इस्तेमाल करने से पहले अपने करीबी डॉक्टर से सलह जरूर ले!अब आइए जानते हैं पायरिया होने के लक्षण क्या-क्या है?
पायरिया होने के लक्षण (symptoms of pyria in hindi)
जब आपके दांतों में दर्द होने लगे, बदबूदार सांस आए, और मसूड़े कमजोर हो जाएं, दांत हिलने लगे! और दांत गिरने लगे, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको पायरिया हो चुका है।
पायरिया कोई एक बीमारी का नाम नहीं है! यह होने पर आपके मुंह में बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जो आपको बताए हैं!
दांतों में पायरिया क्यों हो जाता है
लंबे समय तक दांतो की सफाई ना करना! दांतो को न माजना! खाना खाने के बाद कुल्ला ना करना! खट्टा मीठा एक साथ खाना, ऐसा करने पर आपको पायरिया हो सकता है!
Payriya se kaise bache
अगर आप पायरिया बीमारी से बचना चाहते है, तो यह Tips को Follow करें।
- खाना खाने के बाद तुरन्त कुल्ला जरूर करें।
- सुबह और शाम को सोते वक्त दिन में दो बार दत्त मंजन जरूर करें।
- खट्टा मीठा एक साथ ना खाएं।
- दांत माजने के लिए दातुन का इस्तेमाल करें।
दातुन क्या है? और दातुन का इस्तेमाल करने के फायदे क्या है जानने के लिए क्लिक करें।
पायरिया के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Ans- मुंह में बैक्टीरिया इकट्ठा होने पर पायरिया रोग होता है।
Ans- पायरिया को जड़ से खत्म करने के लिए नीम का दातुन इस्तेमाल करें।
Ans- पायरिया रोग हमारी लापरवाही और शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर होता है।
Ans- Payriya का सबसे अच्छा इलाज नीम का दातुन है।
Ans- पायरिया होने पर मसूड़ों में पस बनता है।
India ka Social Media Site Par Accounts Register kare.
अगर आप टूथपेस्ट या मंजन से डाट को साफ़ करते है तो ऊपर दिए मंजन को कुछ दिन इस्तेमाल कर के देख सकते है अगर फायदा हो तो लगता कुछ महीना इस्तेमाल करने से आप को बहुत आराम हो जायेगा|
इसे भी पढ़ें।
- Best Healthy Foods
- Best Sanitizer Brands
- 2022 covid-19 से कैसे बचे
- Giloy ke kya kya fayde hai?
- Giloy ko istemaal krne ka tarika?
- Giloy kitne rupaye kilo bikta Hai?
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Payriya ka gharelu ilaj kya hai? और पायरिया को जड़ से खत्म कैसे करें?
इसके बारे में पड़ा है! इस पोस्ट में आपको पायरिया को जड़ से खत्म करने के घरेलू आसान उपाय बताए हैं!
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी पसंद आई हो! तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply